Jyotiraditya Sindhiya join to BJP
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पिछले काफी समय से चली आ रहीं सभी अटकलों पर आज विराम लग गया। पहले तो बुधवार दोपहर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिंधिया को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर पार्टी में स्वागत किया। इसके बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में सिंधिया के नाम का ऐलान कर दिया। इसी के साथ उस अटकलों पर भी विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि क्या बीजेपी सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाएगी?
बीजेपी ने अध्यक्ष जेपी नड्डा के हवाले से अपने हेंडल एक पर ट्वीट कर सभी राज्यसभा के उम्मीदवारों की सूची को साझा कर दिया, जिसमें सबसे पहले असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से रबीलाबेन बारा, गुजरात से दूसरे अभय भारद्वाज, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराज, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयना राजे भौंसले, राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में घोषित किए गए हैं।
साथ ही सहयोगी दलों में महाराष्ट्र से रामदास अठाबले और असम से बुस्वजीत डायमरी का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में सूची में शामिल है। ट्विटर पर साझा जानकारी में यह भी कहा गया है कि इन नामों को भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी राज्य सभा चुनावों के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक 10 मार्च को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गड़करी सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ वाली सरकार के गिरने के आसार अब बढ़ गए हैं क्योंकि बेंगलुरू में ठहरे सिंधिया समर्थित 22 विधायकों में से 19 विधायकों ने अपने वीडियो बयान जारी कर सिंधिया के साथ जाने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं।
Jyotiraditya Sindhiya join to BJP
The BJP, in a tweet on its handle one quoting Chairman J P Nadda, shared the list of all Rajya Sabha candidates, including first from Assam to Bhubaneswar Kalita, Vivek Thakur from Bihar, Rabilaben Bara from Gujarat, second Abhay Bhardwaj from Gujarat, Deepak Prakash from Jharkhand. The names of Leisemba Maharaj from Manipur, Jyotiraditya Scindia from Madhya Pradesh, Udaina Raje Bhisley from Maharashtra, Rajendra Gehlot from Rajasthan have been declared as Rajya Sabha candidates.
At the same time, the allies include Ramdas Athable from Maharashtra and Busjeet Diri from Assam in the list as Rajya Sabha candidate. The information shared on Twitter also says that these names have been approved by the CENTRAL ELECTION COMMITTEE of the BJP for the forthcoming Rajya Sabha elections. In fact, the BJP's Central Election Committee meeting was held on March 10 under the chairmanship of BJP president J P Nadda. The meeting was attended by prominent leaders including Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, Rajnath Singh and Nitin Gadkari.
Let me tell you that after Jyotiraditya Scindia joined the BJP, the chances of kamal Nath's government falling in Madhya Pradesh have now increased as 19 of the 22 Scindia-backed MLAs stayed in Bengaluru have issued their video statements and talked about going with Scindia. On the other hand, the BJP has also started opening its cards.
No comments:
Post a Comment